चेरेवैती...चेरेवैती यानी चलते रहें, चलते रहें. मन को सुकून देती है

यायावरी की यादें ... कैमरे ने जो देखा लिख दिया...स्म्रति के द्र्श्यलेखों को पढ़ें

आप भी..

Photos Copyright : Dr. Rajesh Kumar Vyas


Sunday, November 6, 2011

पावन धाम शिव-बाड़ी

बीकानेर शहर से कोई 9 किलोमीटर दूर है भगवान शिव का पावन धाम शिव-बाड़ी. प्राक्रतिक सुषमा सम्पन्न इस पावन धाम में पिछले दिनों जाना हुआ तो मन किया सुकून के पलों को संजो लूँ...कैमरा  साथ था ही.  संवित सोमगिरी जी शिवबाड़ी के महंत है. उनका सानिध्य भी अनायास मिल गया...यह उनके ही प्रयास हैं की शिवबाड़ी निखर गयी है...कभी एक बावड़ी हुआ करती थी, बचपन में जाते तो उसे देखते... म्रतुन्जयी महादेव अब वंहा विराजने लगे हैं.  शिव की बेहद सुंदर प्रतिमा संवित सोमगिरीजी के प्रयासों से ही वंहा देखने को अब मिल रही है....बीकानेर जाना हो तो शिव के इस पावन धाम जरुर जाएँ, कुछ पल वंहा बिताएं, फिलहाल मंदिर की अपनी यात्रा आपके लिए इन छाया-चित्रों से ही संभव कर रहा हूँ....












1 comment:

  1. बहुत अच्‍छे छाया चित्र है। तुलिका के साथ प्रतिबिम्‍ब का बेजोड़ संयोजन शानदार है।

    ReplyDelete